‘आंखे मूंद कर तमाशा देख रही प्रदेश सरकार, छात्रों के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़’

संजीव कुमार। गोहर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बासा के कार्यकर्ता प्रांत व कॉलेज की विभिन्न मांगों को 24 घंटो की सांकेतिक भूख हड़ताल मैं बैठे हैं। गत दिनों पहले ही कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई थी। इससे कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

मीडिया प्रमुख तनीशा सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है एवं आंखें मूंद कर तमाशा देख रही है। आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया। तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी।

इस भूख हड़ताल में जिला संयोजक अशीष शर्मा, इकाई मंत्री कैलाश ठाकुर, मंजू, खुशबू , उर्वशी, सुषमा, कुशाल, पंकज, महेश, चेतन, विजय, विशाल, कृष्ण, अरुण, चिराग, पूनम, संध्या, संजना, तनीशा, नीलम, विक्रम, ज्योत्सना, कल्पना, दीक्षा, शिवानी, चांदनी आदि कार्यकर्ता इस हड़ताल में उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।