सड़क हादसे में तीन ट्रक व एक कार क्षतिग्रस्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

नालागढ़ भरतगढ़ मार्ग पर भाटिया के समीप सुबह सड़क हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार भरतगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से यह सड़क हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर आगे चल रही कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। हादसे में तीन ट्रक व एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण हाई-वे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

यह भी देखें : खेलों के जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव

नालागढ़ -भरतगढ़ रोड पर लगे जाम को खुलवाने में प्रयास करती रही। हादसा सुबह 6:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। सड़क हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की ओवरटेक क के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को इमरजेंसी ब्रेक अपलाई करनी पड़ी, एक ट्रक तो साइड लेने की कोशिश में पेड़ से भी टकरा गया। पुलिस लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।