चिकित्सा डाइग्नोस्टिक एंड केयर सेंटर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

चिकित्सा डाइग्नोस्टिक एंड केयर सेंटर धर्मशाला में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। शनिवार तक चलने वाली इस शिविर में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। सेंटर चेयरमैन डॉ. आदर्श भार्गव ने बताया कि इस शिविर में डॉ. अजय महाजन, डॉ. अंशुल गोयल और डॉ. आदर्श भार्गव विशेष सेवाएं दे रहे हैें। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय महाजन सोमवार से शनिवार तक लगातार 10 से पांच बजे तक शिविर में लोगों के बीपी, शूगर, पाचन परेशानी व माइग्रेन सहित अन्य बीमारियों की जांच करेंगे।

यह भी देखें : CM जयराम ठाकुर ने हार पर किया मंथन- सराज में बूथ स्तर पर जाने हार के कारण

इस तरह डॉ. अंशुल गोयल सोमवार से बुधवार तक 12 से पांच बजे तक गठिया और जोड़ दर्द का इलाज करेंगे। वहीं, डॉ. आदर्श भार्गव हृदय रोग से संबंधित मरीजों की जांच सोमवार से शनिवार तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक करेंगे। डॉ. भार्गव ने बताया कि शहीद स्मारक के सामने स्थित केंद्र में लोग कभी भी आकर अपनी जांच करवा सकते हैं। यहां पर लोगों को नि:शुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस कैंप में इसीजी, टीएमटी, इको- कार्डियोग्राफी, होल्टर, पीएफटी, ईईजी, प्रयोगशला से संबंधित टेस्ट भी किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर इसका लाभ लेने का आग्रह किया है। वहीं, सोमवार को शिविर के पहले दिन 50 लोगों की जांच कर उनको इलाज से संबंधित निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में पंजीकरण के लिए 89889-10101 और 89889-50505 पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।