बेरोजगार काे निःशुल्क शॉट टर्म कोर्स करवाएगा आईटीआई बतैल

नरेश कुमार। भाम्बला (जाहू)

उपमंडल सरकाघाट की तहसील बल्द्वाड़ा के तहत आने वाली आईटीआई बतैल में बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क शॉट टर्म कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में फील्ड टैक्नीशियन अंडर होम एपलीएंसिज शॉट टर्म कोर्स चलाया जा रहा है। इसमें 18 से 35 आयु के युवा अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।

इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी 20 मार्च से 30 मार्च तक आवेदन फार्म भर सकते हैं। आईटीआई के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान ने बताया कि अभ्यार्थी के पास दसवीं पास का प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना अति आवश्यक है। आवेदक आवेदन फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र संलग्न करें। उन्होंने कहा कि यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क हैं और इसके लिए कोई भी फीस देय नहीं है।

उन्हाेंने कहा कि यहां पर कुल सीटें 20 भरी जानी है। अभ्यार्थियों को दिन में चार घंटे इस कोर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह कोर्स दो बैच में दिया जाएगा। सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ, जबकि शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानाचार्य ने इच्छुक युवाओं से जल्द से जल्द इस कोर्स को करने के लिए आवेदन जमा भरने का आग्रह किया है, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया जा सके।