राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 सेक्टर ने बांटा गया शिमला शहर

Tight security arrangements for President Draupadi Murmu's visit, Shimla city divided into 6 sectors
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 सेक्टर ने बांटा गया शिमला शहर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की गई है वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिमला शहर को छह मुख्य सेक्टर में बांटा गया है।

यह खबर पढ़ेंः सलेटनुमा रसोईघर पूरी तरह से जलकर राख, 5 लाख के नुकसान का अनुमान

एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को
सुनिश्चित बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे और सड़कों में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए शोघी, टूटू और छराबड़ा के 3 पॉइंट से वाहनों को व्यवस्थित रूप से शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

इस दौरान बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों मुख्यता पर्यटकों के वाहनों के लिए भी व्यवस्थित एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ने पर भारी मालवाहक वाहनों को केवल रात्री मे ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वीआईपी सुरक्षा के दृष्टिगत एक बटालियन से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी 100 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।