जानलेवा खड्डों से तंग आ कर शाहपुर के युवाओं ने भरने का उठाया बीड़ा

Tired of the deadly potholes, the youth of Shahpur took up the task of filling
जानलेवा खड्डों से तंग आ कर शाहपुर के युवाओं ने भरने का उठाया बीड़ा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर में पुलिस स्टेशन के नजदीक जानलेवा खड्डों से तंग आ कर आखिर युवाओं ने खुद इन खड्डों को भरने का बीड़ा उठाया और इन खड्डों को भरा। आए दिन इन जानलेवा खड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई दोपहिया वाहन चालकों को चोटें भी आई हैं।

यह भी पढ़ेंः विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय में क्रिसमस दिवस की धूम

शाहपुर के युवाओं कपिल, रोहित, अनुज, नितिन, आशय, मुनीश, रोहित चौधरी, प्रवेश, राजेश्वर, आंचल आदि ने रविवार को नवनीत चौधरी के नेतृत्व में रुपए इकट्ठे कर सीमेंट और बजरी ला कर इन खड्डों को भरा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से यह खड्डे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए थे।

जिसके कारण काफी दुर्घटनाएं भी हुई परंतु किसी भी राजनीतिक पार्टी या प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेवारी को समझे।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।