जब से सत्ता में आई टीएमसी सरकार…! तब से नहीं सुरक्षित प्रदेश की महिलाएं

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नूरपुर में प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष वीरेन्द्र पांजलु ने देते हुए बताया कि वर्ष 2011 से पश्चिम बंगाल में टीएमसी का राज है। उन्होंने कहा कि जब से टीएमसी की सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं हो रही है। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पश्चिम बंगाल के ही सत्ताहीन पार्टी के नेता है।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि टीएमसी के नेता सर्वे के नाम पर आए दिन घर में जाकर यह देखते हैं कि कौन सी महिला सुंदर है रात को उसे महिला को पार्टी ऑफिस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि सरकार की शरण में पनपे इन गुंडो ने बहुत अत्याचार किए हैं। पुलिस भी इन गुंडो के कहने पर चलती है। इसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की जाती। विद्यार्थी परिषद ने सरकार से पश्चिम बंगाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने और अत्याचार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलवाने की मांग की।

सरकार क्या कदम उठाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देहरी में धरने के माध्यम से भी केंद्र सरकार से यह अपील की है कि वहां पर रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि आने वाले समय ऐसी घटनाएं बढ़ने के मुकाबले कम हो और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें