नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला उचित : विजय हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं नियमित रूप से लगाने का निर्णय सराहनीय है । हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर अध्यक्ष विजय हीर, उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, सचिव देशराज सहित समस्त कार्यकारिणी ने सरकार के इस कदम को समय की मांग के अनुसार सही बताया हैं क्योंकि अधिकतम अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सहमति व्यक्त की थी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाने का कार्य देश के 7 राज्य इससे पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में कोरोना के साथ समायोजन सीखना होगा और शिक्षा व्यवस्था को सुचारू करना आवश्यक हो चुका है । संघ ने टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण की घोषणा का भी स्वागत किया है। इसके अलावा 5 से 8 वर्ष अनुबंध काल के उपरांत नियमित किए गए शिक्षकों की भविष्य में पदोन्नति हेतु न्यूनतम 5 साल की बजाय 3 साल का कार्यकाल तय किया जाना चाहिए क्योंकि उस समय की सेवा शर्तों के अनुसार नियमितीकरण की अवधि 8 वर्ष थी जो बाद में घटाकर 3 वर्ष हुई और अब तीन वर्ष में नियमितीकरण हो रहा है लेकिन जिन शिक्षकों ने लंबे अनुबंध का दंश झेला है, उनके लिए नियमों में उचित राहत होनी चाहिए ताकि सेवानिवृत्त होने से पूर्व वे पदोन्नति प्राप्त कर सकें।