कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में करेंगे जागरूक

शंकुतला ठाकुर। कुल्लू

जिला में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक करने के लिए अब सहभागिता टीम के 12 सदस्यों का दल मनाली में अपनी सेवाएं देंगे। शुक्रवार से सहभागिता टीम के रूस्तम स्वयंसेवियों का 12 सदस्यीय दल मनाली व इसके आस पास पर्यटकों का कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी और पर्यटकों से साथ सौहादपूर्ण वातावरण पैदा करेंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने वीरवार को जिला कुल्लू मुख्यालय से सहभागिता टीम के रूस्तम स्वयसेवियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया। सहभागिता टीम में जिला समन्वयक बीजू, सहायक समन्वयक राज सिंघानिया के अतिरिक्त जय सिंह, संदीप, शैरोन, काजल, सोनू कुमार, भूपेंद्र, अमन भारती, पंकज राणा तथा अभिषेक शामिल हैं।

12 रूस्तम स्वयंसेवियों का यह दल कल जिला के ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी मनाली से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। मनाली माॅल रोड़ तथा माता हिडिंबा मंदिर सहित मनाली शहर में लोगों को कोविड-19 के प्रति उपयुक्त व्यवहार, दो गज की शारीरिक दूरी, सेनिटाइजर का प्रयोग, बार-बार अपने हाथों को अच्छे से धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने, अधिक भीड़-भाड़ न करने बारे, कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने, लोगों को समय पर आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा मास्क पहनने के तौर-तरीकों बारे क्यूआरटी वाहन के माध्यम से अनाउंसमैंट कर लोगों को जागरूक करेंगे। आशुतोष गर्ग ने कहा कि रूस्तम का दल 17 जुलाई से सोलांग घाटी, मणिकर्ण तथा जिला के अन्य सभी स्थलों विशेषकर जहां पर्यटकों की आमद अधिक है, लोगों को कोरानेा संक्रमण से बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि रूस्तम दल को लोगों को जागरूक करने के बारे में शिक्षित किया गया है।

add city hospital