नगर परिषद बद्दी में आज 4 मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ

एसडीएम नालागढ़ और सीपीएस राम कुमार चौधरी की उपस्थिति में दिलाई गई शपथ

Today 4 nominated councilors took oath in City Council Baddi

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

नगर परिषद बद्दी में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीपीएस व दून के विधायक रामकुमार चौधरी का दून वासियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम नालागढ़ की अगुवाई में चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस समर्थित पार्षद भी मौजूद रहे। सभी नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने अपने कार्यों को निष्ठा और ईमानदारी से करने की शपथ ली।

वहीं, पर दून के विधायक व सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि हिमाचल में सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी हुई है और आज चारों भाजपा के मनोनीत पार्षदों को निरस्त करके, चार कांग्रेस के चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है जो कि भविष्य में लोगों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बजट सत्र से पहले सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच खिंची तलवारें

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए हैं उनको प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा ताकि लोगों को सुविधाएं दी जा सके उन्होंने साथ ही कहा कि जो नगर परिषद बद्दी के वार्डों में सीवरेज की समस्या लोगों को आ रही है उससे भी जल्द निजात दिलाई जाएगी।

वहीं, पर एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघाल ने कहा कि आज सरकार द्वारा चुने गए चार मनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उन्होंने कहा कि मैं इनसे आशा करता हूं कि ये नगर परिषद के विकास कार्यों में प्रशासन के साथ मिल कर कार्य करेंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।