जिला में कुल 107 कोरोना संक्रमित, 28 मरीज हुए स्वास्थ

एसके शर्मा। हमीरपुर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला भर के संस्थागत संगरोध केंद्राें से covid-19 के 30 मई को 173 सैंपल लेकर आईएचबीटी पालमपुर भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 28 मई को लिए गए 133 covid के सैंपलों में से 6 पॉजिटिव पाए गए। 3 इनवैलिड 1 फोलो अप नेगेटिव व 123 नेगेटिव पाए गए हैं। शाम को जिन 6 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन सभी का प्रकाशन आज सभी समाचार पत्रों में प्रकशित हो चूका है। सभी मरीजों को डीसीसी एनआईटी हमीरपुर में भेज दिया गया है। अब जिला में कुल 107 कोरोना से संक्रमित मरीजों में से 28 मरीज स्वास्थ होकर गृह संगरोध में घरो को भेज दिए गए हैं व एक की मृत्यु हुई है। अब कुल 78 एक्टिव केस है, जिनमें से covid-19 स्वास्थ्य केंद्र भोटा में 15, ब एन आई टी हमीरपुर में 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल है। इसके साथ ही 26-4-2020 से 30-5-2020 तक कुल 17050 लोग बहरी राज्यों से जिला में आए।

इनमें से रेड जोन से 10268 लोग, ऑरेंज जोन से 5502 व ग्रीन जोंन 1280 आए जिनमें से सभी जोन से आए लोगों के कुल 4298 सैंपल लिए गए। जिनमें रेड जोन से आए 3974 ऑरेंज जोन से 298 व ग्रीन जोंन से 26 सैंपल लिए गए। जिला में कुल 6010 सैंपल लिए गए, जिसमें 4298 संस्थागत संगरोधो में रखे गए। तीनों जोन व शेष 1712 रैंडम सैंपल उठाए गए इन सभी में से आज तक 107 मरीज पॉजिटिव पाए गए।

सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि 26-4-2020 से 30-5-2020 पूरे जिला में कुल 15180 लोगों ने गृह संगरोध पूरा कर लिया है, जिसमें से कर्मशा बीएमओ बडसर के अंतर्गत 3010, भोरंज बीएमओ के अंतर्गत 2649 गलोड़ में 2612 सुजानपुर बीएमओ के अंतर्गत 1726 टोनी देवी 2486 और नादौन बीएमओ के अंतर्गत 2697 लोग है। उन्होंने बताया की 26-4-2020 से 30-5-2020 तक कुल 1152 लोग राज्यों से आए लोग संस्थागत संगरोध में रखे गए थे, जिनमें से 550 से अधिक लोगों ने संगरोध अवधि पूरण कर ली है।

अब कुल 602 लोग स्स्थागत संगरोध में है। गृह संगरोध ब संस्थागत संगरोध में रखे गए कुल 18202 लोगों में सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है। 31 मई, 2020 को विशव तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी खंडाें में गठित 39 आईईसी टीमें 104 से अधिक संगरोध संस्थानों में संगरोध किये गए। लोगों व अन्य कर्मचारियों को धुम्रपान छोड़ने, कोटपा act के अनुपालन करने ब बीडी सिगरेट ब तम्बाकू के प्रयोग से होने बाले दुष्प्रभावाें बारे जागरूक करेंगे। क्याेंकि तंबाकू उत्पादों का प्रयोग धुम्रपान करने वाले व सेकंड है।

स्मोकर दोनों के लिए घातक है तथा इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर कोरोना महामारी की तरफ धकेल सकता है व रिकवरी रेट को भी प्रभावित कर सकता है। इसीलिए तम्बाकू व बीडी सिगरेट न करने हेतु संकल्प दिलवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें covid-19 से बचने हेतु सभी उपाए जेसे हैंड वाशिंग, सोशल डिसटेंस, कफ एटीकेट्स व केंद्राें में धुम्रपान न करना, नाक, कान मुह न छुएं व हाथ न मिलाए व सफाई रखें।

डॉ सोनी ने बताया कि उपायुक्त हमीरपुर के निर्देशानुसार सभी 6 खंडों व हमीरपुर म्युनिसिपल एरिया के 700 से अधिक व्यूटी पार्लर, हेयर सैलून मालिकों व कर्मचारियाें को प्रशिक्षण दिया गया है व शेष को दिया जा रहा है। विभाग ने सभी को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए हैं। खंडों में यह प्रशिक्ष्कष्ण सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए दिया गया है। बीएमओ, मेडिकल ऑफिसर, एमईआईओ, हैल्थ एजुकेटर व स्वास्थ्य प्रवेक्षकों ने यह प्रशिक्षण दिया।