इन टीमाें के बीच कड़ा मुकबाला! कौन हाेता है किस पर भारी, जानें

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी है। बेंगलुरू ने तीन और कोलकाता ने दो मैच अपने नाम किए हैं। आरसीबी ने पिछले तीन मैचों में कोलकाता को हराया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। इस सत्र के दोनों मैचों में आरसीबी को जीत मिली थी। दोनों मैचों में कोलकाता ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। आइपीएल 2021 में डबल हेडर संडे में पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेला जाएगा।

विराट कोहली की टीम दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में भले ही दूसरे नंबर पर है, लेकिन कोलकाता से उसे काफी चुनौती मिलेगी। कोलकाता की राह आसान नहीं होगी। आंकड़े इसके गवाह हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मैच हुए हैं। इसमें से कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं और आरसीबी ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले साल आरसीबी और कोलकाता के बीच खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से विराट कोहली की टीम ने दो विकेट पर 194 स्काेर खड़ा किया।

इसके जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। आरसीबी को 82 रनों से जीत मिली थी। सीजन की दूसरा मैच भी एकतरफा रहा था। आरसीबी ने कोलकाता को आसानी से हराते हुए 85 रनों के टारगेट को 13.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुहम्मद सिराज इस मैच के हीरो रहे थे। उन्होंने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए थे। विराट की टीम को आठ विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में आरसीबी की टीम कोलकाता के खिलाफ इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। वहीं, कोलकाता की नजर टूर्नामेंट की टूसरी जीत पर होगी।