प्रदेश में आने वाले पर्यटक डबल डोज करें सुनिश्चित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रदेश में कोविड-19 बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साेमवार काे सभी जिला उपायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया व कोविड की स्थिति से निपटने व नियमों को सख्ती से पालना के निर्देश दिए व प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए डबल डोज सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोविड की स्थिति को लेकर बातचीत की गई है। अधिकतर संक्रमित केस होम आइसोलेशन में है। उनके लिए हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।

  • होम आइसोलेशन को दी जायगी कोरोना किट
  • सभी जिला उपायुक्तों को कोविड नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश

यह भी देखें : किसानों की कई बीघा फसल हुई बर्बाद, लापहरवाही का कौन है जिम्मेदार?…

होम आइसोलेशन किट सभी उपलब्ध करवाई जाएगी। उसके बाद पूरी गाइड लाइंस उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे देश मे इस बार हेल्थ केयर वर्कर ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद डॉक्टर भी इस बार हर सहयोग देंगे। 15 से 18 वर्ष का वैक्सीनेशन बर्फ में कुछ प्रभावित हुआ है, लेकिन इस 12 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौर में ऑक्सीजन व अन्य किसी प्रकार की कमी न आए इसके लिए प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इमर्जेंसी में एम्बुलेंस न मिले तो जो भी व्यक्ति मरीज को अस्पताल पहुंचाता है, उसे किराया सरकार देगी। वहीं, बर्फबारी के कारण पर्यटक न फंसे इसके लिए सभी जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटकों को जोखिम वाले स्थानों पर जाने से रोका जाए।