आपदा में प्रभावित परिवारों का मददगार बना प्रशासन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

वैश्विक महामारी के बीच प्राकृतिक आपदा, घटना व दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए जोगिंद्रनगर प्रशासन की किसी वरदान से नहीं कम साबित हो रहा है। यहां ऑन द स्पाॅट मामले निपटाए जा रहे हैं। जिसका लाभ आपदा से प्रभावित परिवारों को मिल रहा है। बीते सात माह की बात करें, तो करीब एक करोड़ की आर्थिक सहायता ऐसे जरूरतमंद परिवारों के घर द्वार पहुंची जो विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित थे। कोरोना काल के दो वर्ष में ऐसे 500 से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया। अनुमानित तीन करोड़ से अधिक की धनराशि जरूरतमंद परिवारों के खाते में जमा हुई।

यह भी देखें : नए वेतनमान से नाखुश शिक्षक संघ ने किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

सबसे अहम बात की यहां पर घटनाओं और दुर्घटनाओं में घायलों को भी तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिस कारण जरूरतमंदों को समय पर उपचार का लाभ मिला। वर्ष 2019-20 में एक करोड़ से अधिक की धनराशि सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को बांटी गई। वर्ष 2020-21 में एक करोड़ 30 लाख रूपए की आर्थिक सहायता बांटी गई और आठ जुलाई 2021 में एसडीएम कार्यभार संभालने के बाद डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने अभी एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता बाटीं। जोगिंद्रनगर उपमंडलाधिकारी नागरिक ने अपनी न्यायायिक शक्तियों का भी बखूबी इस्तेमाल कर बीते सात माह में न्यायालय पहुंचे कुल 89 मामलों में से 82 मामलांे का भी तत्काल निदान किया।