मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब मचाया हुड़दंग, तोडे गाड़ियों के शीशे और लाइटें

Tourists from Punjab created a lot of ruckus in Manikarna, broke glasses and lights of vehicles
मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब मचाया हुड़दंग, तोडे गाड़ियों के शीशे और लाइटें

उज्जवल हिमाचल। मणिकर्ण
पर्यटन नगरी मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के बाद रविवार रात करीब 12ः00 बजे मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया है। इन लोगों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की और पथराव व डंडों से 10 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। गाड़ियों के शीशे और लाइटें तोड़ दी हैं। इसमें कई पर्यटकों के वाहन भी शामिल है।

घटना में पांच से छह लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना के बाद रात को ही अतिरिक्त पुलिस बन मणिकर्ण रवाना हो गया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़ेंः हरिपुर में 22 वर्षीय युवक से पकड़ा 14.27 ग्राम चिट्टा

घटना की वजह मारपीट बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद कुल्लू राम मंदिर के परिसर में एक बैठक शुरू हो गई। जिसमें सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा इस बैठक में मणिकर्ण व इसके आसपास के गांव के लोग भी शामिल हैं।

लोग पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मणिकर्ण में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। यह एक स्थानीय झड़प थी, जो गंभीर हो गई लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया है।

सभी से अनुरोध है कि कृपया अपने मीडिया के माध्यम से जनता को सूचित करें कि यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मणिकर्ण में शांति बैठक चल रही है। मंदिर समिति, गुरुद्वारा समिति और स्थानीय पंचायतों के सभी वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं और बेहतर नियमन के मुद्दों और सुझावों पर ध्यान दिया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट मणिकर्ण

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।