पर्यटकों को भानें लगी घाटी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

जम्मू कश्मीर में नए साल के साथ ही खूबसूरत बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बैठा कश्मीर अब किसी विंटर वंडरलैंड में कन्वर्ट हो चुका है। भारी बर्फबारी से थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं, लेकिन कोरोना संकट के बीच ठप पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री को इससे फायदा भी मिला है। पर्यटकों को एक बार फिर से घाटी का रोमांच मिल रहा है। हाल ही में शादी करने वाले कपल्स के लिए इस वक्त इससे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन ढूंढना मुश्किल है।

कश्मीर में वेकेशन पर आने वाले ज्यादातर यंग हनीमून कपल ही हैं। महाराष्ट्र से हनीमून सेलिब्रेट करने आए राहुल और प्रीति ने बताया कि वे यहां आकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्तेदारों के कहने पर गुलमर्ग में हनीमून सेलिब्रेट करने आए थे।

यहां मौजूद प्रसिद्ध डल झील भी टूरिस्ट के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और इनमें से ज्यादातर लोग न्यूली वेड कपल ही हैं।

हनीमून के अलावा लोग समय निकालकर परिवार के साथ फैमिली वेकेशन पर भी आ रहे हैं। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद लोग घरों में कैद हो चुके थे। ऐसे में लोगों ने अपनी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बड़ा मिस किया। वो परिवार जो यूरोप जैसी किसी जगह पर परिवार के साथ यादगार पल बिताना चाहते थे, कश्मीर उन्हें विकल्प के रूप में मिल गया है ।