हिमाचल सरकार ने लगाई रोक, पर्यटक नहीं जा पाएंगे खतरे वाले इलाकों में

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कि बारिश से कांगड़ा जिले में खासकर काफी नुकसान हुआ है।भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच अब पर्यटकों को उन सभी अति संवेदनशील स्थानों पर जाने पर रोक लगा दी गई है जहां आपदा की संभावना है।

एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं और लापता लोगों की तलाश कर रही है। सीएम ने कहा कि सभी जिलों के डीसी व एसपी से कहा गया है कि आपदा के बाद जल्द से जल्द राहत व बचाव कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें और सड़कों को खोल दें ताकि प्रभावितों को सही स्थान तक पहुंचाने में आसानी हो। सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कांगड़ा और सिरमौर में काफी नुकसान हुआ है।

add city hospital