पानी की किल्लत को लेकर रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नगर परिषद बद्दी के तहत वार्ड-9 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस एक व दो के नागरिक पेयजल किल्लत से परेशान है। विभाग की ओर से स्थापित किए गए ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी की वजह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नतीजतन हाउसिंग बोर्ड फेस एक व दो के बाशिंदों को पीने के पानी को खासी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संजीव कौशल की अध्यक्षता में एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा। सोसायटी के लोगों का कहना है कि कि पेयजल आपूर्ति ठप होने से ट्रैक्टरों से पानी मंगवा कर रोजमर्रा के कार्य करने पड़ रहे हैं, जो उन्हें काफी महंगे पड़ रहे हैं।

कुछ लोगों ने पेयजल किल्लत को देखते हुए अपने दूसरे मकानों में शिफ्ट हो गए हैं। संजीव कौशल ने कहा कि हिमुडा महंगी दरों पर पेयजल देने के बाबजूद पानी मुहैया नहीं करवा सकता है। इस योजना को जल शक्ति विभाग के अधीन करने की मांग की है। कॉलोनी में जो स्टोरेज के लिए पानी के टैंक बनाए गए हैं, उनकी जो क्षमता बहुत कम है। बड़ी क्षमता वाले टैंक विभाग की ओर से जल्द बनवाए जाएं और नए ट्यूबवेल स्थापित करें। उधर, एसडीएम नालागढ़ ने ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए हिमुडा को निर्देश दिए हैं। ज्यादा क्षमता के पानी के टैंक के निर्माण के संदर्भ में प्रस्ताव आला अधिकारियों को भेज दिया गया है।