नूरपुर चौगान में न लगे ट्रेड फेयर, स्थानीय व्यापारियों को होता है नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा जिला के नूरपुर शहर में लगने वाले ट्रेड फेयर को लेकर एसडीएम नूरपुर को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार राधिका को सौंपा गया। जिसमे मांग की गई की उक्त ट्रेड फेयर को चौगान में लगाने की परमिशन ना दी जाए । व्यापारियों ने कहा कि अभी कुछ ही महीनों पहले ये ट्रेड फेयर चौगान में लगा था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर ये ट्रेड फेयर लगने से स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

इस तरह के मेले स्थानीय व्यापारियों की तोड़ रहे हैं कमर

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान यह व्यापारी थोड़ें दामों पर सामान बेचकर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार को नुकसान पहुंचाते है। व्यापारियों ने कहा कि एक तो मार्केट में ऑन लाइन शॉपिंग से मंदा चला हुआ है। इस तरह के मेले स्थानीय व्यापारियों की कमर तोड देते हैं। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि इन मेलों में लगने वाली दुकानों में ना तो किसी प्रकार के बिल काटे जाते हैं और ना ही सामान की कोई गारंटी होती है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर के इन क्षेत्रों में 8 को रहेगी बिजली बंद

कहा- ट्रेड फेयर लगाने से नहीं रोका तो होगा आंदोलन

व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मेले को लगाने की अनुमति ना दी जाए उन्होंने कहा कि अगर इस ट्रेड फेयर को लगने से ना रोका गया तो स्थानीय व्यापारियों को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  इस मौके पर राजिंदर महाजन, अंकुश कुमार, सौरभ महाजन, जीवन कुमार, गोल्डी, मोहिनी, राजिन्द्र मैहरा आदि उपस्थित रहे। गोरतलब है कि काफी दिन हुए नूरपुर व्यापार मंडल का चुनाव न होने से ऐसे दुकानदारों को जनहित में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें