शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में स्कूल डायरेक्टर मलकीयत सिंह राणा ने राष्ट्रीय झण्डा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। मंगलवार को भारी बारिश के कारण समस्त स्टाफ व बच्चों ने अपने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लासिस में ही स्वतंत्रता दिवस मनाया।

जूम सेशन में सभी विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस’ पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करती कहानियां, भाषण व चित्र शेयर किए। स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है।

 

सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व वि‌द्यार्थियों ने अपने अपने घर पर झंडा फहराया तथा विडियोज शेयर किए। स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने बच्चों को उस दौर के संघर्ष और शहीदों की भूमिका से अवगत करवाया तथा घर पर आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षाेल्लास से मनाने को प्रेरित किया। उन्होंने भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त होने के कारण सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने फैसला लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।