भटियात में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले में हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का मंजर अभी भी देखा जा सकता है। जिले की अन्य चार विधानसभा हल्के को छोड़कर केवल भटियात विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो इसमें करीब 100, करोड़ रुपयों का नुकसान हो चुका है। यह बात आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने चुनाव क्षेत्र भटियात पहुंचने के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के उपरांत कहीं।

उन्होंने कहा कि इस बारिश से हुई तबाही के बाद यह जो हमारी सड़क जोकि लाहडू से पठानकोट को जाती है उसका एक से डेढ़ किलोमीटर तक का रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। इतना ही नहीं इसके इलावा कई और रास्ते जो है इस त्रासदी के बाद चलने योग्य भी नहीं रहे हैं। अब बड़ी मुश्किल से गाडियां चल पा रहीं हैं।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस बारिश के बाद हुई तबाही से करीब सौ करोड़ रुपयों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है जबकि निजी संपत्ति के साथ लोगांे के घरों और उनकी जमीनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 25, परिवार के लोग वह है जिनके घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके है और उनको सरकार की और से शेल्टर होम में रखा गया है। तथा उन परिवारों के खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन की और से की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय के प्रयासों से काला जीरा उत्पादक संघ को मिलेगा पादप जीनोम संरक्षक समुदाय पुरस्कार

इसके इलावा उन्होंने अपने अन्य क्षेत्र में हुई तबाही के बारे में भी जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का इस त्रासदी में घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है उनके लिए सरकार की और से एक लाख 30, हजार रुपयों की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है जबकि आंशिक रूप से जिनका कम नुकसान हुआ है उनको सरकार की और 80, से 90, हजार रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस तरह की त्रासदी पिछले वर्ष भी देखने को मिली थी जिसमंे एक दर्जन से उपर लोगों के घर ध्वस्त हुए थे। उन्होंने पूर्व सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने हुई त्रासदी के दौरान पीड़ित परिवार के लोगों को मात्र 70, 80, हजार रुपए प्रदान किए थे तो हमारी सरकार ने ठीक उसी राशि को 70, से 80, हजार रुपयों से बढ़ाकर एक लाख 30, हज़ार तक कर दिया है और हमारी सरकार पीड़ित परिवार के लोगों के घरों में जा जाकर उस पैसे को पहुंचाने का काम कर रहे है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में लोग भी सजग रहे और बिना किसी काम के अपने घर से बाहर न निकले। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में यह दोनों सरकारें ज्यादा से ज्यादा धनराशि लोगों तक पहुंचाए ताकि बेघर हो चुके लोगों को थोड़ी बहुत राहत सहायता मिल सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।