कांगड़ा में ट्रेड युनियनों ने जताया रोष

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
सभी ट्रेड युनियनों व परिवहन, बिजली, बीएसएनएल, बैंक, वीमा क्षेत्र की युनियनों का आह्वान केंद्र सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नितियों के खिलाफ आज 26 नवंबर को देश व्यापी बंद का आहवान किया गया।

इस मौके पर सभी संगठन की युनियनों की तरफ से यह प्रैस विज्ञप्ति जारी की गई कि हम श्रम विरोधी कानूनों अध्यादेशों, बैंक, बीमा क्षेत्र, बीएसएनएल, पोस्टल, रक्षा, बिजली, रेलवे, कोयला, बंदरगाहों, एनएचपीसी, एसजेबीएनएल, मेल, एनएचपीसी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि सार्वजनिक क्षेत्रों की विनिवेश व निजिकरण बंद किया जाए। एलआईसी मेें देश विरोधी आईपीओ के निर्णय को वापस लिया जाए। पुरानी पैंशन नीति बहाल की जाए, न्यूनतम वेतन 21 हजार किया जाए। बीमा क्षेत्र में वेतन पुर्निक्षण जल्द किया जाए। बीमा क्षेत्र से प्रीतम चंद व सीटू से कामरेड़ तिलक राज ने रैली को संबोधित किया और स्पष्ट संदेश दिया कि यदि भारत सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो भविष्य में देश व्यापी संर्घष जारी रहेगा।