पारंपरिक मेलों की तरह लोकतंत्र के पर्व में भी जरूर लें हिस्सा: डीसी

कालीनाथ कालेश्वर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मेला का किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने देहरा उपमंडल के कालीनाथ कालेश्वर में पूजा अर्चना के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वैसाखी मेला का विधिवत शुभारंभ किया इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व को लेकर स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शोभायात्रा भी निकाली तथा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी नागरिकों को वैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कालेश्वर कालीनाथ में सदियों से बैसाखी उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है तथा यहां पर श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि पारंपरिक पर्वों के साथ साथ लोकतंत्र के पर्व  देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को हर चुनाव में स्वतंत्र रूप से, निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इससे हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बी एल ओ के माध्यम या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 आवश्यक भरें प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा, तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा, नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, नायब तहसीलदार सत्यपाल शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...