बेलगाम चालकों पर यातायात पुलिस का शिकंजा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा देर शाम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर विशेष नाकाबंदी कर नियमों की उलंघना पर बेलगाम चालकों पर शिकंजा कसा गया। इस नाकाबंदी का नेतृत्व एएसाई प्रीतम सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए।

जानकारी देते हुए एएसाई प्रीतम सिंह ने कहा कि बीएसएल कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर विशेष नाकाबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इस पर पुलिस ने सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाहन चालकों द्वारा नियमों की अवेहलना को नहीं बक्शा जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि अवैध खनन माफिया पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।