पेपर मील उद्योग में दर्दनाक हादसा…! कटिंग मशीन में आने से एक की गई जान

पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला किया दर्ज

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश से हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मशीन पर काम कर रहे कामगार मनोरथ कुमार ने बताया कि देर रात रात्री शिफ्ट के दौरान ब्रॉक पलपर मशीन पर तीन वर्कर काम कर रहे थे तो महेश कटिंग वेस्ट पेपर मशीन में डाल रहा था। जब कुछ देर बाद देखा तो महेश मशीन के पास नही था और पेपर भी मशीन में नही जा रहा था तो मशीन रोककर देखा तो महेश कटिंग मशीन के अंदर गिर चुका था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा का कहना है कि थाना बरोटीवाला के तहत कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक कामगार की मौत हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों काे सौंप दिया गया है।

संवाददातः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें