चौंतडा शिक्षा खंड-प्रथम में एसएमसी व पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

92वें स्कूलों के 654 एसएमसी और पंचायत प्रतिनिधि लेंगे भाग

उज्जवल हिमाचल। चौंतडा

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत पाठशाला प्रबंधन समिति सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों हेतू खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय चौंतडा शिक्षा खंड-प्रथम में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में खंड के 92वें पाठशालाओं के 654 पाठशाला प्रबंधन समिति सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के तहत जानकारी दी जाएगी। खंड स्त्रोत समन्वयक भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि खंड एवं कल्स्टर स्तर पर पाठशाला प्रबंधन समिति अघ्यक्ष उनकी कार्यकारिणी समिति, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, सेवानिवृत सदस्य व एनजीओ प्रतिनिधियों हेतू चौंतडा शिक्षा खंड-प्रथम में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 65 सदस्यों की कार्यशाला में केहर ंिसह चौहान, विनोद विष्ट, युधिष्टर सिंह, रवि सिंह व रीना देवी स्त्रोत व्यक्तियों का कार्य कर रहे है। इस दौरान कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्तियों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पाठशाला प्रबंधन समिति के गठन, कार्य व शक्तियां, कोविड-19 के दौरान माता-पिता की बच्चों की समावेशी शिक्षा की देखभाल, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, बालिका शिक्षा एवं स्वस्थ्य, पोक्सो एक्ट, हर घर पाठशाला, शिक्षा संवाद, पूर्व प्राथमिक शिक्षा, फिट इंडिया मूवमेंट, शिक्षा का अधिकार नियम 2009, सतत समग्र मुल्यांकन आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। खंड स्त्रोत समन्वयक भीम सिंह ठाकुर ने सभी सदस्यों से आवाहन किया कि जो भी विषय वस्तु की जानकारी प्रदान की जा रही है उसे अपनी संबंधित पाठशालाओं में क्रियानवंत हेतू अपना हर संभव प्रयास करें ताकि पाठशाला में पढने वाले बच्चे लाभाविंत हो सके।