शिमला में पुल निर्माण के चलते वाहनों की आवाजाही बंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि विकास नगर पुलिस स्टेशन के समीप पुल निर्माण कार्य के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास सड़क समीप विकास नगर पुलिस स्टेशन 06 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 10 बजे से 07 अक्तूबर, 2021 सांय 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि 11 व 12 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला बाईपास रोड को विकास नगर बस स्टॉप के समीप वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि विकास नगर ब्राकहॉस्ट सड़क को 09 से 11 अक्तूबर, 2021 तक प्रातः 10.15 बजे से 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय शिमला स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले पुलों के निर्माण कार्यों की पूर्ति के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।