मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण

एमसी शर्मा । नादौन
मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत विकासखंड नादौन की कंडरोला प्लासी पंचायत में तीन माह के लिए विशेष प्रशिक्षण किया जाएगा। जिसमें 5 प्रशिक्षु बांस के बर्तन व घरेलू उपयोग का अन्य सामान बनाने का प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। जानकारी देते हुए समाज शिक्षा एवं खंड परियोजना अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने कपड़े रखने के लिए एक विशेष टोकरी का निर्माण किया है, जिसे काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह विशेष टोकरी उपहार के तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट की जा रही है।
प्रशिक्षण शिविर के बारे शर्मा ने बताया कि योजना के तहत प्रशिक्षक को 15 00 रुपए प्रति प्रशिक्षु जबकि प्रत्येक प्रशिक्षु को 3000 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 माह के लिए है जो कि आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षक राजकुमार ने बताया कि प्रशिक्षु कई तरह की घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ अपराजिता चंदेल ने बताया कि लोगों को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार द्वारा यह योजना आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक बिझड़ व नादौन में ही एक-एक पंचायत में यह योजना आरंभ की गई है। जबकि आने वाले समय में अन्य स्थलों पर भी ऐसे शिवर लगवाने का प्रयास है।