एमसीएच सुंदरनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज शुरू

उमेश भारद्वाज। मंडी
जिला मंडी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर एमसीएच सुंदरनगर का शुभारंभ कर इसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बना दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीती देर रात युद्धस्तर पर कार्य करते हुए इसमें कोविड संक्रमितों का ईलाज करना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत 2 संक्रमित मरीजों को भर्ती कर दिया गया है। बता दें कि डीसीसीएचसी सुंदरनगर में 50 कोरोना संक्रमितों के ऑक्सीजन सहित बेड़ों का इंतजाम किया जा रहा है। अभी इसके तहत शुरुआत में 25 बेड़ों को पूरी सुविधा के साथ चालू कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीसीसीएचसी सुंदरनगर के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने कहा कि देर रात को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित डीसीसीएचसी को मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत कल रात 4 मरीजों को इसमें रेफर किया गया था, जिनमें से एक मरीज को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक रेफर कर दिया गया और एक अन्य मरीज को स्वास्थ्य लाभ होने पर वापिस होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय 2 संक्रमित एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित डीसीसीएचसी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सेंटर में सरकार और विभाग के द्वारा पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।