दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं दे पाएगा हिमाचल, सीएम ने बताई वजह

मुख्यमंत्री जयराम बोले, गृह मंत्रालय की अनुमति ज़रूरी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

दिल्ली को अब हिमाचल ऑक्सीजन नहीं दे पाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को मानवीय आधार पर ऑक्सीजन देने का भरोसा दिया है, लेकिन भारत सरकार की गाइडलाइंस व गृह मंत्रालय के आदेशों अनुमति के बाद ही राज्य दूसरे प्रदेशों को ऑक्सीजन भेजी जा सकेगी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की। बैठक में जिला की ताजा स्थिति का जायजा लिया गया।

  • कोविड के बढ़ते मामलों के बीच शिमला में की जाएगी 500 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था

बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला में 500 बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मरीज़ो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसको देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। शिमला शहर में भी मामलों में बढ़ोतरी हुई है जिसको देखते हुए जुन्गा अस्पताल में 50 बेड्स की व टूटीकंडी पार्किंग में सौ बेड्स की चरणबद्ध तरीके से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए सरकार हर संभव प्रयत्न कर रही है। प्रदेश में आने जाने के लिए ई- कोविड पास जरूरी किया गया है। हॉटस्पॉट वाले जिलों में रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है।