घर की छत पर गिरा पेड़, आईं दरारें

लक्की शर्मा। लड़भडोल

लड़भडोल क्षेत्र में शनिवार शाम को आए भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान के चलते लडभडोल तहसील की ग्राम पंचायत ऊटपुर के अंतर्गत तैण गांव के राजेंद्र चौहान के घर की छत पर अखरोट का पेड़ गिर गया। राजेंद्र चौहान सपुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह ने बताया कि यह हादसा रात को पेश आया।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

राजेंद्र चौहान अपने परिवार सहित खाना खाकर सोने की जा रहे थे, तो रात को 10:बजे के करीब इन्हें घर में झटका सा महसूस हुआ, जब इन्होंने घर से बाहर जाकर देखा, तो अखरोट का पेड़ इनके घर की छत के ऊपर गिर गया था, जिसके चलते इनकी छत के स्लेट भी टूट गए हैं। अतः एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

एक तरफ तुफान के चलते बिजली नहीं थी, तो दूसरी तरफ रात के समय घर पर पेड़ गिरने के कारण इन के परिजन घबरा गए और इन्होंने रात अपने चाचा के घर में बिताई। सुबह स्थानीय युवकों अमन, जितेंद्र कुमार, अश्वनी शर्मा, बलविंदर ठाकुर, संतोष शर्मा, मनोज कुमार, शिवराम शर्मा, मिंटू शर्मा, राहुल चौहान व नीरज शर्मा आदि ने गिरे हुए पेड़ को हटाने में सहायता की।