इतनी भैंसे गुज्जरों की कहां से आईं, किसी को नहीं पता

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

पिछले लगभग एक सप्ताह से क्षेत्र की कईं जगहों पर गुज्जरों की अनगिनत भैंसे देखी जा रही हैं, लेकिन यह किसी को नहीं पता कि इन भैंसों को कौन छोड़ गया है या फिर यह कहा से आई हैं। बता दें करीब एक सप्ताह पहले उपमंडल ज्वाली में सैंकड़ों की तादाद में गुज्जरों की भैंसे देखी गई थी। उसके बाद करीब 5 दिन पूर्व उपमंडल फतेहपुर के पौंग जलाशय किनारे खाली पड़ी बीबीएमबी की भूमि पर करीब 100 भैंसे देखी गई, जिन्हें बन्य प्राणी विभाग द्बारा उपमंडल के मंड क्षेत्र में भैंसों को छोड़ना पड़ा था।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

फिर वहीं भैसे या अयंत्र भैंसे दोबारा फिर उक्त क्षेत्र में पाई जिन्हें फिर उसी विभाग द्बारा मंड क्षेत्र में छोड़ा गया, तो वहीं दर्जनों की तादाद में भैंसे भाटी रियालां संपर्क मार्ग स्थानीय किसान द्बारा भगाई गई। अब यही भैंसे गांवस्तर पर पहुंचती हुई आतंक बढ़ा रही हैं। लोगों में चर्चा है कि इतनी ज्यादा तादाद में लाबारिस घूम रही भैंसे बिना मालिक के क्षेत्र में कैसे पहुंच गई।

कहीं ऐसा तो वही की मालिक कहीं सीमा पर कोरोना बायरस के मद्देनजर क्वारंटीन तो नहीं कर दिए गए हैं, जिस कारण भैंसे बिना मालिक के ही क्षेत्र में घूम रही हैं। वहीं, इस बारे जब एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद के साथ बात की, तो उन्होंने कहा गुज्जरों को बॉर्डर क्षेत्र में क्वारंटीन नही किया जा सकता, बल्कि अगर बाहर से आए हो, तो उन्हें होम क्वारंटीन पर ही रखा जा सकता है।

वहीं, उन्होंने कहा अगर गुज्जर भैंसे चराने के मकसद से भैंसे उक्त क्षेत्र में छोड़ रहे हैं या फिर भेज रहे हैं, तो उन्हें सामने जरूर आना चाहिए, ताकि जो भी उनके अधिकार हैं, उसके तहत उन्हें भैंसे चराने की अनुमति दी जा सकती है।