देश में काेराेना मामले 1,82,143 के पार, पिछले 24 घंटों में 193 की मौत

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गृह मंत्रालय के ऐलान के बाद अब तक कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है। इसमें पंजाब, बंगाल, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु ऐसे राज्य शामिल हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी भी गंभीर है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी भी खतरा बना हुआ है, जो हालात संभाले हैं, उसे बिगड़ने नहीं देना है। हमें लापरवाह नहीं होना है, सावधानी नहीं छोड़नी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है। मन की बात मे पीएम मोदी ने कहा कि एक और बात जिसने मेरे दिल को छुआ है वह संकट के इस क्षण में नवीनता है। छोटे व्यापारियों से लेकर स्टार्टअप तक, गांवों और शहरों के देशवासियों की भीड़, कोरोना से लड़ने के नए तरीके भी तैयार कर रही है।

PM मोदी ने आज देश के लोगों को मन की बात के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब पिछली बार मैंने आपके साथ मन की बात में पैसेंजर ट्रेनों, बसों, हवाई सेवाओं को बंद किया था, लेकिन इस बार वह हटा दिए गए हैं। श्रमिक विशेष ट्रेनें, अन्य विशेष ट्रेनें और उड़ानें पर्याप्त सावधानी के साथ फिर से शुरू हो गई हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 76 COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। 33 लोग ठीक हुए हैं और 20 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8693 हो गई है। 5,772 रिकवरी केस और 5066 डिस्चार्ज हुए। जम्मू और कश्मीर में डोडा जिला प्रशासन ने आज COVID19 के लिए सब्जी / फल विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं का परीक्षण करने के लिए एक पहल शुरू की। विक्रेताओं को कल अधिसूचित किया गया था और आज कुल 51 लोग डोडा शहर के नमूना संग्रह केंद्र पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान के मुताबिक इसको मिलाकर राज्य में मामलों की कुल संख्या 317 है, जिसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कुल 1948 मामले हैं, जिनमें से 889 मरीज
सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद 65 हजार के पार चली गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक 65,168 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,197 तक जा पहुंचा है। डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने बताया है कि क्राइम ब्रांच में तैनात दिल्ली पुलिस का एक जवान, जो कोरोना संक्रमित था उनकी शनिवार को कोरोना के कारण मौत हो गई।