पेयजल योजना का ट्रायल रहा सफल, एक दर्जन गांवों को मिलेगी सुविधा: काजल

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
विधायक पवन काजल ने कहा पलम क्षेत्र में निर्माणाधीन उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 17 करोड रुपए की पेयजल योजना का ट्रायल सफल रहा है। एक महीने भीतर लगभग एक दर्जन गांव के हजारों परिवारों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। पेयजल योजना के अंतर्गत नवनिर्मित कालका माता मंदिर के पास 9 लाख 33 हजार लीटर कैपेसिटी के वाटर स्टोरेज टैंक और भड़ियाडा में नवनिर्मित 6 लाख 75 हजार लीटर कपैसिटी वाटर स्टोरेज टैंक में पानी का ट्रायल सफल रहा है। पेयजल योजना का ट्रायल सफल रहने पर काजल ने विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों को बधाई दी।

काजल ने कहा इस योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रोजाना 28 लाख लीटर पानी ट्रीट कर विभिन्न वाटर स्टोरेज टैंक के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन बिछा दी गई है और एक महीने भीतर इस जल योजना को सुचारू रूप से शुरू कर ग्रामीणों की चिरलंबित पेयजल समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। इस पेयजल योजना से मेहरना, दुगियारी, बैदी, तियारा, शमीरपुर खास, शमिरपुर चकवान, ज़मानाबाद, अब्दुल्लापुर, सहौड़ा, इच्छी, भाडियाड़ा, गांव के लोग लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें: SMC शिक्षकों के मामले में नरेश चौहान का जयराम पर पलटवार

काजल ने कहा सनोरा से तियारा तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है और स्टोन क्रेशर प्लांट खुलते ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा बरसात से क्षतिग्रस्त हुए ग्रामीण संपर्क सड़क मार्गों के टेंडर प्रक्रिया शुरू है और दिवाली से पहले सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा हार जलाडी को नंदरुल गांव से जोड़ने के लिए बनेर खडड पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। और बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुई दौलतपुर हार जलाडी पेयजल योजना के नए वाटर स्टोरेज स्टील टैंक का निर्माण पूरा हो चुका है। दो दिन भीतर चंगर क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायत में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट  धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें