नूरपुर सिविल अस्पताल में मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

आयुष्मान भवरू पखवाड़ा अभियान के तहत नूरपूर सिविल अस्पताल में एक दिन का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में टांडा मैडिकल कॉलेज कांगड़ा से विशेषज्ञ व शाहपुर सिविल अस्पताल से विशेषज्ञ तथा नूरपूर सिविल अस्पताल के डॉ. ने लोगों को सुविधाएं दी। इस शिविर में भारी तदाद में अलग-अलग जगहों से मरीज उपचार करवाने पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः  बेहतर इंसान बनने का ध्येय लेकर जीवन में आगे बढ़ें विद्यार्थीः मुख्यमंत्री

नूरपुर में तैनात एम एस नीरजा गुप्ता की शिरकत में इस कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत नूरपूर में जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें सभी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमारे नूरपूर अस्पताल में मैडिसनए सर्जरी, आई एआर्थाे स्पैशललिस्ट नूरपुर अस्पताल के है।

टांडा मैडिकल कॉलेज मनोरोग विशेषज्ञ, स्किन, प्रस्तुति विशेषज्ञ, शाहपुर से शिशु विशेषज्ञ ने इस मेले में अपनी सेवाएं दी है। इसी मेले के दौरान महिलाओं की नसबंदी के ऑपरेशन भी किए गए। उन्होने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जब भी स्वास्थ्य विभाग शिमला द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के बारे में कहा जाएगा तव इसी तरह का जांच शिविर अवश्य लगाया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें