नगरोटा बगवां में रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में आज शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें ऑफिसर्स क्लब,ब्लड टाइगर एवं नगरोटा सेवियर क्लब द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गय। शिविर शुभारंभ एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी व टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भानु अवस्थी द्वारा रिबन काट कर किया गया। यह कार्यक्रम मिनी सचिवालय में किया गया। इस अवसर पर ऑफिसर क्लब के मुखिया एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य लगभग 200 यूनिट खून टांडा मेडिकल कॉलेज को देने का लक्ष्य है और शाम तक हो सकता है कि 200 यूनिट से भी ज्यादा खून एकत्रित हो जाए, इससे लोगों की मदद हो सकेगी। वहीं, भानु अवस्थी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।

साथ ही टांडा मेडिकल कॉलेज के रक्तदान बैंक में जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध हो सकता है इसके लिए उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद व सराहना की। साथ ही नगरोटा बगवां में सेवा भारती संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुभाष पार्क में बनाए गए शहीद स्मारक पर नगरोटा बगवां विधानसभा में शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरुण कुमार रहे सेवा भारती के इकाई अध्यक्ष सुभाष सोनी आदि उपस्थित रहे विधायक अरुण कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न युद्धों में शहीद हुए शहीद के परिवारों को सम्मानित किया।