कांगड़ा में संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि, तहसील चौक का नाम भीमराव अंबेडकर रखने की मांग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के तहसील चौक मे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। युवा वाल्मीकि ब्लंट ईयर कांगड़ा व वार्ड नंबर 4 की पार्षद अनुराधा के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़ ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष कांगड़ा भाजपा सत पाल सोनी, उपाध्यक्ष नरिंदर त्रेहन उपस्थित हुए।

इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुदेश सहोत्रा व वार्ड नंबर 4 की पार्षद अनुराधा ने सयुंक्त रूप से मांग उठाई की तहसील चौक का नाम बदल कर डॉ. भीमराव अंबेडकर चौंक रखा जाए, क्योंकि इस चौंक का नाम दशकों से तहसील चौक था क्योंकि यहाँ पर पहले तहसील हुआ करती थी लेकिन अब वहां पर मिनी सचिवालय बन चुका है। इसलिए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर चौंक रखा जाए, क्योंकि एक तरफ मिनी सचिवालय है जहाँ उपमंडल अधिकारी नागरिक व दंडाधिकारी का कोर्ट लगता है और साथ मे ज्यूडिश्यिल ल कोर्ट लगता है।

जहाँ संविधान के अंतरगर्त लोगो को न्याय मिलता है। इसलिए इस चौंक का नाम तहसील चौंक से बदल कर डॉ भीमराव अम्वेडकर चौक रखा जाए। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड, मंडल अध्यक्ष सत पाल सोनी, उपाध्यक्ष नरिंदर त्रेहन व उनके साथ आये भाजपा नेताओं ने पूरा समर्थन किया। इस मौके पर सुदेश काका, वाल्मीकि युवा वॉलिंटियर्स के अध्यक्ष रमन रिंकू, जिला वाल्मीकि सभा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चटवाल, शिबम, सर्वप्रिय गिल, साहिल सहोत्रा, आरवी यूथ के प्रधान रिंकू राणा, उपप्रधान मनीष, सरिता सहोत्रा, आशा रानी, मोहित सहोत्रा, दिवेश बोता व अन्य मौजूद थे।