डलहौजी में अंबेडकर जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

तलविंदर सिंह। बनीखेत

डलहौजी में डॉ.भीम राव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम पर इस बार कोरोना का साया रहा। जंयती के अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित न कर उनके चित्र पर केवल श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। अंबेडकर डलहौजी क्लब के अध्यक्ष अश्वनी साहिल ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती के अवसर कोई भव्य कार्यक्रम का आयोजन नही हो सका।