हिमाचल के 12 लाख एपीएल कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, अब ज्यादा मिलेगा राशन 

उज्जवल हिमाचल ।   शिमला

प्रदेश के 12 लाख एपीएल कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। मई माह से सरकारी डिपुओं में 12 लाख एपीएल कार्डधारकों को 14 किलो आटा दिया जाएगा। इससे पहले लाखो उपभोक्ताओं को 11 किलो आटा एपीएल के कार्ड पर सरकार मुहैया करवाती थी। लेकिन सरकार ने राहत देने का प्रयास उपभोक्ताओं को किया है।

 

बता दें कि इससे पहले एपीएल राशन कार्डधारकों के राशन में कटौती की जाती थी। इस साल कोविड के बावजूद आटे में 3 किलो बढ़ौतरी कर नवरात्रों के बीच तोहफा मिला है। हालांकि आटे का रेट 9 रुपए 50 पैसे ही रहेगा। इनके दामों में सरकार ने किसी भी तरह की बढ़ौतरी व कटौती नहीं की है। सरकार के आदेशों पर राज्य खाद्य आपूर्ती निगम ने पांच हजार डिपु धारको को आदेश जारी कर अगले माह से सस्ता आटा देने के आदेश दे दिए है।