पंप हाउस चोरी मामला: तीन आरोपी 14 दिन के रिमांड पर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

प्रमुख चक्की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस में चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार में से तीन आरोपियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड मे भेजा गया है। नुरपुर के अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नितिन मित्तल की अदालत में इन्हें पेश किया गया। गौरतलब है कि नूरपुर में चक्की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस पर 8 अप्रैल की रात को कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। डीएसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।

डीएसपी ने बताया कि उक्त गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया । इस लूटपाट को अंजाम देने वाले  दो मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ में नहीं आए हैं।