कांग्रेस नेताओं ने जयराम सरकार पर जमकर साधा निशाना

एसके शर्मा/ हमीरपुर

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्राम गृह मैहरे में वुधवार को डा.ॅ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबडेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, बड़सर विधायक विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस जिला प्रभारी आश्रय शर्मा, पूर्व विधायक हमीरपुर अनीता वर्मा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जमकर जयराम ठाकुर पर निशाना साधा।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जयराम सरकार को भ्रष्टाचार युक्त सरकार कहा। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार में आए दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लेकिन बीजेपी जांच करवाने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता का मोह भंग हो चुका है। आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार की विदाई होगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं जिला हमीरपुर कांग्रेस के प्रभारी आश्रय शर्मा ने भी जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिमाचल में उनके काम के नाम से जाना जाता है। लेकिन मंडी के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पोस्टरों और तस्वीरों के मुख्यमंत्री के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने में पूरी तरह से अक्षम रहे हैं।

इसके अलावा जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला हमीरपुर को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जिला में उपयुक्त बारिश न होने व सिंचाई योजनाओं के काम न करने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को हो चुके आर्थिक नुकसान का आंकलन कर उन्हें सहायता दी जानी चाहिए। किसानों के लिए बनाई गई सिंचाई योजनाएं पूरी तरह से बन्द पड़ी हुई हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेस नेताओं सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।