अपनी मांगों को लेकर विक्रमादित्य से मिले माल्टीटास्क वर्कर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जिला कांगड़ा के अपने दो दिवसीय दौरे पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य गुरूवार को फतेहपुर पहुंचे यहाँ लोक निर्माण विभाग मे कार्यरत माल्टीटास्क वर्कर मिले व उन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए कहा कि ऊके लिए कोई स्थाई नीति बनाई जाए, क्योंकि ना तो वे डेली वैसबमें आते है ओर ना ही सरकार के कर्मचारियों में आज लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी नाम मात्र रह गए है।

सड़कों व गंदी नालियों को साफ करने का जिम्मा उनके हवाले है मगर बेतन के नाम पर मात्र चार हजार पांच सौ मिलते है जिससे उनका भरण पोषण नहीं हो पाता ओर विभाग में ना ही वह किसी कर्मचारी की गिनती में आते है ओर तो ओर उन्हें मासिक छुट्टी भी नहीं मिलती है। उन्होंने मंत्री लोक निर्माण विभाग से मांग की कि उनके लिए स्थाई नीति का निर्माण किया जाए।

संवाददता: विनय महाजन