द्रोणाचार्य कॉलेज में मिटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रैत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से मिटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम हुआ। जिसमें वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इसमें देश भक्ति के गाने तथा डांस हुआ।

यहां पर वीरों और उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर शुरू हुआ इसके बाद प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने वीर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए उनके बलिदानों को याद रखना चाहिए और हमेशा अपने देश के प्रति सच्ची ईमानदारी रखनी चाहिए। वहीं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के जिला कांगड़ा के समन्वयक ने सभी मेहमानों का स्वगात किया और देश भक्ति के गानों पर बच्चों को 1100 रुपए दिए।

इसके बाद कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने कहा कि बच्चों को इन वीरों से हमें कुछ सीख लेनी चाहिए और इनसे प्रेरणा प्राप्त कर देश की सेवा में सहयोग करना चहिए अंत में वीर नारियों और पुर्व सैनिकों को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं बल्शेर सिंह ने देश भक्ति का गाना गाकर सभी की आंखे नम कर दी।

इस मोके पर राजेश्वरी देवी पूर्व स्वतन्त्रता सेनानी की पत्नी, वीर नारी मंजू चौधरी, विंता देवी, सीपीओ नोसेना ओम प्रकाश, डॉ. बीएस पठानिया, ऑनरेरी कैप्टन जनमेज सिंह राणा, फ़्लाइंग अफसर ओम प्रकाश, एसएम रतन सिंह, हवलदार प्रकाश चंद, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश राणा, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।