DC कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों में बांटी कॉमिक बुक

उज्जवल हिमाचल। जवाली

बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सूरियां के सौजन्य से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां की गईं। अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के लोगों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल द्वारा जारी की गई ‘प्रेरणा की प्रेरक बातें’ नाम की कॉमिक बुक बांटी गई।

कहानी के माध्यम से एक बेटी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त करने के बारे में बहुत ही प्रेरणादायक संदेश समाज को दिया गया है। इस बुक के द्वारा प्रसवपूर्व लिंग जांच के अनैतिक तथा गैरकानूनी कार्य को रोकने में प्रेरणा के साहसिक प्रयत्न के बारे में बताया गया है। इस कॉमिक बुक के माध्यम से परिवारों में बेटियों से हो रहे भेदभाव के बारे में बताया गया है।

इस कॉमिक बुक को लोगों ने बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने में एक बहुत अच्छी तथा अनूठी पहल बताया। सप्ताह के दौरान केवल एक या दो बेटियों वाले परिवारों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट करके अभियान के बारे में जागरूकता का संदेश दिया गया तथा लोगों को एक बूटा अपनी बेटियों के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।