फोरलेन की चपेट में आए कण्डवाल स्कूल को सीएम ने दिए एक करोड़

CM gave one crore to Kandwal school which came under the grip of fourlane

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर उपमंडल की पंचायत कण्डवाल के पंचायत प्रतिनिधियों और स्कूल स्टाफ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से नूरपुर स्थित विश्राम गृह में मुलाकात कर स्थानीय रावमापा के भवन के फोरलेन की चपेट में आने और निर्माण कार्य के चलते आ रही मुश्किलों की दास्तान सुनाई तो मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए भवन निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि तुरंत प्रभाव से प्रदान करने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन योजना के चलते उक्त स्कूल का भवन चपेट में आ गया था। भवन के बिल्कुल साथ फोरलेन निर्माण कार्य के चलते हर समय वातावरण विपरीत बना रहता है। हालांकि स्कूल को अन्य जगह स्थानांतरित करने के लिए 15 कनाल भूमि का भी चयन हो चुका है लेकिन वर्तमान भवन का मुआवजा न मिलने के कारण स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा और बड़ोह ब्लॉक में होगा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर विशेष शिविर का आयोजन!

मंगलवार को स्थानीय प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे में पूर्व विधायक अजय महाजन से संपर्क कर स्थिति बतायी तो महाजन ने शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलाया। मुख्यमंत्री ने सारे तथ्यों की जांच करने के बाद तुरन्त प्रभाव से एक करोड़ की राशि का प्रावधान करने की घोषणा की। स्थानीय पंचायत प्रधान नरेंद्र सिंह, उपप्रधान सूचचा सिंह गिल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।