कांगड़ा: जोगीपुर पंचायत में भव्य खेल मैदान का होगा निर्माण: काजल

Kangra: Grand playground will be constructed in Jogipur Panchayat: Kajal

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल आज यूथ क्लब फ्लोर मिल ग्राम पंचायत जोगीपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे। इसी दौरान काजल ने कहा कि कांगड़ा बाईपास पर जोगीपुर पंचायत में भव्य खेल मैदान का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनेर खड्ड किनारे क्रेट वायर लगाकर मैदान को विकसित कर स्थानीय युवाओं को बेहतर खेल सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

काजल ने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय जनता के सहयोग और आशीर्वाद से वह लगातार तीसरी बार क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं और अब क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में डिनोटिफाई किए गए जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय सहित चार स्वास्थ्य केंद्रों को शीघ्र जनहित में नोटिफाई करवाकर दोबारा शुरू करवाया जाएगा।

काजल ने स्थानीय प्रशासन से कांगड़ा बाईपास पर लगातार बढ़ रही अप्रवासियों की संख्या पर चिंता जताते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किए। काजल ने कहा स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि यह प्रवासी बिना किसी पंजीकरण के क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। और बनेर खड्ड में स्नान करने को आ रहे पर्यटकों के साथ भी कई लूटपाट की घटनाएं इनके द्वारा की गई है।

यह भी पढ़ेंः कंधे पर हल उठाकर, पैदल यात्रा कर किसान पहुंचा CM सूक्खु से मिलने शिमला

काजल ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जाकर विधानसभा चुनाव में मिले जनसमर्थन के चलते मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जाएंगे। उन्होंने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपए की नगद राशि और विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए।

यूथ क्लब के अध्यक्ष शशि ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में क्रिकेट स्टार इलेवन कांगड़ा की टीम ने यूथ क्लब फ्लोरमिल जोगीपुर की टीम को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब युवा खिलाड़ी जतिन कालरा के नाम रहा। इस मौके पर जोगीपुर पंचायत के प्रधान रिंपल, उप प्रधान अरुण कुमार, प्रवीण, रोहित, कृष्ण पूछूं,रोहित, सूरज, निखिल, अर्जुन, विजय और रेखा देवी सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।