MCMDAV कॉलेज कांगड़ा में NSS शिविर के तहत स्वयंसेवियों ने की गर्ल्स हॉस्टल की सफाई

Volunteers cleaned girls hostel under NSS camp at MCMDAV College Kangra

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे और चौथे दिन स्वयंसेवियों ने गर्ल्स हॉस्टल और महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। गौरतलब है कि इस एनएसएस शिविर का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जा रहा है। यह शिविर एनएसएस यूनिट 1 और एनएसएस यूनिट 2 के प्रभारी डॉ. आशीष मेहता और डॉ. यांचन डोलमा के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः सेवा भारती कांगड़ा ने जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए बांटे स्वेटर

विशेष बातचीत में एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया एनएसएस शिविर में सभी स्वयंसेवी टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने स्वयंसेवियों को आशीर्वाद देते हुए और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनएसएस से स्व. अनुशासन भावना पैदा होती है जिससे व्यक्तित्व में निखार आता है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।