एनएसएस शिविर में प्रियांशु व शालिनी बने ऑल राउंड द बेस्ट

उमेश भारद्वाज। मंडी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़ोल में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य लेखराज धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी कमल खिसोर व ता देवी ने बताया इस विशेष शिविर में 53 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें 20 छात्राएं और 33 छात्र शामिल रहे।

सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों को पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में प्रियांशु व शालिनी को ऑल राउंड द बेस्ट चुना गया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान राजकुमारी, अश्वनी गुलेरिया, संदीप धीमान, श्याम लाल, रमेश कुमार, नवज्योति धीमान, पूजा, कृष्णा, पदमा और कांता सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।