चुनावों को लेकर कांगड़ा जिले में 301 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात

301 micro observers deployed in Kangra district regarding elections
चुनावों को लेकर कांगड़ा जिले में 301 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात

धर्मशाला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों को लेकर 301 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। वे जिले में वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में 1,625 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसके अलावा बड़ा भंगाल और धर्मशाला के सिद्धपुर में 2 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 291 वल्नरेबल, 158 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। वहीं छोटा भंगाल के बड़ा ग्रां मतदान केंद्र में नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ेंः लोकतंत्र में अब राजा-रानियों का नहीं कोई स्थानः शाह

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 158 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और अर्धसैनिक बल की आधी टुकड़ी तैनात की जाएगी, जबकि 291 वल्नरेबल मतदान केंद्रों में से 143 पर एहतियातन माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

शेष 148 वल्नरेबल मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के साथ वीडियोग्राफी के इंतजाम रहेंगे। पहली नवंबर को सामान्य पर्यवेक्षक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर की रैंडमाइजेशन की जा चुकी है।

अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ के निर्देशन में 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे राजकीय पीजी डिग्री कॉलेज धर्मशाला के सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण रखा गया है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।