लोकतंत्र में अब राजा-रानियों का नहीं कोई स्थानः शाह

There is no place for kings and queens in democracy anymore: Shah
प्रदेश और देश की डबल इंजन सरकार हिमाचल को बुलंदियों पर ले जाएगी

नादौनः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नादौन में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस के 8 प्रत्याशी मुख्यमंत्री के चेहरों के तौर पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन कांग्रेस में इतने बड़े पद के लिए राजा या रानी का बेटा होना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अब राजा रानियों का स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री का चेहरा बनकर घूम रहे हैं उनका राजा रानियों की पार्टी में नंबर नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसी गारंटियां बांट रही है, लेकिन अब कांग्रेस का इतना सत्तर नहीं रह गया है। शाह ने कहा कि प्रदेश और देश की डबल इंजन सरकार हिमाचल को बुलंदियों पर ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र के लोगों को विकास करवाने वाला प्रत्याशी भाजपा ने दिया है, जिसने नादौन को करोड़ों रुपए के विकास की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ समय पूर्व नादौन में 287 करोड रुपए के 46 विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा पार्टी बोलने में विश्वास रखती हैं करने में नहींः राजेश धर्माणी

वहीं नादौन को मिनी सचिवालय, मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में एम्स, बल्क ड्रग पार्क ऊना में, 40 हस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, गोवंश के लिए 28 करोड सहित कई बड़ी योजनाएं प्रदेश को मिली है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है और कांग्रेस से भी 40 वर्षों का हिसाब पूछा जाए जो की धारा 370 हटाने के विरुद्ध थी। और लोग कहते थे कि धारा हटेगी तो खून की नदियां बहेगीं।

परंतु धारा हटने के बाद कंकर तक नहीं चला। राम मंदिर की राह में रोड़ा रही कांग्रेस, परंतु हमने भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ करवाया। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि 2024 में वोह भी भव्य राम मंदिर देखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ, सोमनाथ, काशी सहित अन्य आस्था के केंद्रों की कायाकल्प करवाई है।

सर्जिकल स्ट्राइक जैसे साहसिक कदम उठाएं वहीं करोना काल में मुफ्त वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिवास बदलेगा और भाजपा सरकार तय है। वहीं विजय अग्निहोत्री ने नादौन क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्य गिनवाए। उन्होंने कहा कि आने वाली भारत सरकार में भी नादौन का विकास होगा।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।